YouTube se paise kaise kamaye – YouTube से पैसे कमाने के 10 जबरदस्त तरीके
अगर आपके पास YouTube channel है और आपकी वीडियो पर व्यूज आ रहे हैं लेकिन आप उससे कम पैसे कमा पा रहे हैं तो हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ें. क्योंकि आज मैं आपको YouTube से पैसे कमाने की 10 ऐसे तरीके को बताऊंगा जिससे आपकी earning डबल हो जाएगी. अगर अभी तक आपके पास YouTube channel ही नहीं है तो पहले आप अपना एक YouTube channel बनाया उसके बाद इन तरीकों का इस्तेमाल कीजिएगा.
YouTube Partner Program से पैसे कमाए
पहला तरीका है YouTube से पैसे कमाने का YouTube पार्टनर प्रोग्राम. यह तरीका YouTube से पैसे कमाने के लिए सबसे आसान और बढ़िया तरीका है. इस तरीका के इस्तेमाल सभी युटयुबर्स करते हैं. YouTube पार्टनर प्रोग्राम में आपको अपना YouTube channel गूगल एडसेंस से लिंक करना होता है उसके बाद आप इससे पैसे कमाने के लिए तैयार हो जाते हैं. लेकिन इसके लिए आपके channel पर 4000 घंटे का वॉच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर 1 साल के अंदर पूरा होना चाहिए.
अपने YouTube वीडियो को text में convert करके पैसे कमाए
अगर आपकी वीडियो पर अच्छे खासे भी गुजर रहे हैं तो आप अपनी वीडियो को टेक्स्ट के रूप में लिखकर अपने ब्लॉग पर पब्लिश कर सकते हैं. और अपने YouTube वीडियो के माध्यम से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक भेज सकते हैं. अगर आप इस तरीके से ऐसे करते हैं तो आप YouTube से जितना नहीं कमाते उससे ज्यादा आप अपने ब्लॉक से कमा सकते हैं. अगर आपके पास ब्लॉग नहीं है तो सबसे पहले आप अपना एक वर्डप्रेस पर ब्लॉक बनाया फिर इस तरीके का इस्तेमाल कीजिए. इस तरीके का इस्तेमाल करने से आप महीने के लाखों रुपए कमाने लग जाएंगे.
Affiliate Marketing करके पैसे कमाए
एफिलिएट मार्केटिंग एक बहुत ही बढ़िया तरीका है पैसे कमाने का YouTube वीडियो के माध्यम से. इसके लिए बस आपको किसी प्रोडक्ट या सर्विस का वीडियो बनाना है और उसके डिस्क्रिप्शन में अपना अपडेट लिंक दे देना है. इसके बाद जैसे ही कोई आपके एफिलिएट लिंक से उसे प्रोडक्ट को खरीदेगी तो आपको कुछ कमीशन मिलेगा. एफिलिएट मार्केटिंग का उपयोग करके बहुत से YouTube पर आज के समय में लाखों में कमा रहे हैं. अगर आपको यह तरीका अभी अभी तक नहीं मालूम था तो आज से ही आप इस तरीके का इस्तेमाल करें.
Sponsorship से पैसे कमाए.
Sponsorship YouTube से पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका है जिसका इस्तेमाल हर एक छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा YouTube आज के समय में करता है. क्योंकि Sponsorship से आप इतना पैसा कमा सकते हैं जितना YouTube से आप एक साल में काम आएंगे उतना आप Sponsorship की मदद से YouTube से एक महीने में ही कमा लेंगे. अगर आपके channel पर अच्छे खासे सब्सक्राइबर हो गए हैं और आपके वीडियो पर 24 घंटे में अच्छे खासे बेहोश भी आ जाते हैं तो आपको काफी अच्छे-अच्छे Sponsorship मिल सकते हैं. Sponsorship पाने के लिए आप अपने YouTube channel के बायो में अपना कांटेक्ट नंबर या फिर ईमेल दे सकते हैं. जिस कंपनी या ब्रांड आपको आपके ईमेल पर कांटेक्ट करेगी और अपने प्रोडक्ट का Sponsorship आपको देगी. तो आज ही आप अपने YouTube channel के about में अपने कॉन्टैक्ट email को दे दीजिये जिस कंपनी आपसे कांटेक्ट कर सके.
दूसरे YouTube channel के प्रमोशन से पैसे कमाए
अगर आपका YouTube channel अच्छे से Grow हो चुका है तो आप अपने YouTube channel पर दूसरों के channel का प्रमोशन कर सकते हैं, और बदले में आप उनसे कुछ रुपए ले सकते हैं. क्योंकि आज के समय में हर कोई अपने YouTube channel को Grow करना चाहता है और वो इसके लिए पैसे भी खर्च करने को तैयार होता है इसीलिए वह चाहता है कि कोई उसके YouTube channel का प्रमोशन कर दे ऐसे में आप ऐसे लोGrowं के YouTube channel को अपने channel के माध्यम से प्रमोट कर सकते हैं और इस तरीके का इस्तेमाल करके हम महीने के हजारों रुपए कमा सकते हैं एक्स्ट्रा इनकम के तौर पर.
Super chat से पैसे कमाए
अगर आपका YouTube channel गेमिंग का है तो आप सुपर छत के माध्यम से भी खूब पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपको गेम खेलती हुई YouTube पर लाइव आना है उसके बाद आपके सब्सक्राइबर आपके लाइव स्ट्रीम पर सुपर chat के रूप में कुछ रुपए आपको देंगे जो महीने के 21 तारीख को आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा. बड़े-बड़े गेमर YouTube पर इस फीचर के माध्यम से लाखों रुपए कमा रहे हैं. अगर आप आज तक लाइव स्ट्रीम नहीं करते थे तो आज से ही लाइव स्ट्रीम करना शुरू कीजिए और सुपर chat की मदद से लाखों रुपए आप भी कमाइए
Channel membership की मदद से paise kamaye
YouTube पर एक फीचर आपको मिलता है YouTube मेंबरशिप का अगर आप इसे अपने channel के लिए ऑन करते हैं तो तो आपके सब्सक्राइबर आपके YouTube channel की मेंबरशिप ले सकते हैं. आप अपने channel के मेंबरशिप की प्राइस अपने हिसाब से तय कर सकते हैं. जब कोई सब्सक्राइबर आपके channel का मेंबरशिप लेता है तो आपको उसे कुछ स्पेशल वीडियो, स्टीकर और प्राइवेट लाइव स्ट्रीम देना होता है.
अपना Product बेचकर paise kamaye
अगर आपका कोई ऑफलाइन या ऑनलाइन बिजनेस या प्रोडक्ट है तो आप उसे अपने YouTube channel के माध्यम से अपने प्रोडक्ट के बारे में वीडियो बनाकर उसको आसानी से बेच सकते हैं. अगर आपका कोई ऑफलाइन दुकान है और इसके प्रोडक्ट को बेचना है तो आप अपने दुकान का एक अच्छे से वीडियो बनाकर अपने YouTube channel पर डाल सकते हैं जिसे जो कोई भी आपका YouTube पर वीडियो देखेगा वह आपके दुकान पर आकर आपके प्रोडक्ट को जरूर खरीदेगा.
YouTube channel को बेचकर पैसे कमाए
अगर आपको YouTube channel grow करने का तरीका मालूम हो गया है तो आप YouTube पर नए-नए YouTube channel को बना सकते हैं और उनको Grow करके दूसरों को बेच सकते हैं. आज के समय में YouTube channel को Grow करना बहुत ही मुश्किल हो गया है इसीलिए जो लोग अपने YouTube channel को Grow नहीं कर पाते ओ गुरु हुए channel को खरीदना पसंद करते हैं. ऐसे में आप YouTube channel को Grow करके इन जैसे लोगो को आसानी से बेच सकते हैं. अगर आप महीने में दो channel को भी Grow करके बेच देते हैं तो भी आप महीने के 50000 से ₹100000 तक आसानी से कमा सकते हैं इस तरीके का इस्तेमाल करके.
Youtube se paise kaise kamaye FAQ
YouTube से ऐडसेंस के अलावा भी पैसे कमाए जा सकते हैं
जी हां एंडसंस के अलावा भी आप YouTube से पैसे कमा सकते हैं यहां पर मैंने जितनी भी तरीके बताएं आप उन सभी में से किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके YouTube से पैसे कमा सकते हैं.
क्या YouTube channel को बेचकर पैसे कमाना सही है.
जी हां आप YouTube channel को बेच सकते हैं इसमें कोई गलत बात नहीं है
YouTube से महीने का कितना कमा सकते हैं.
YouTube से महीने का ₹10000 से लेकर करोड़ों रुपए तक कमा सकते हैं.
निष्कर्ष
आज किस पोस्ट में मैंने आपको बताया है YouTube channel से पैसे कमाने के कई तरीके के बारे में. अगर आपका कोई सवाल हो तो आप उसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं हम उसका जवाब देने की कोशिश करेंगे.