Instagram se paise kaise kamaye – जानिए 2024 में Instagram से पैसे कमाने के 5 बेहतरीन तरीके
आज के समय में हर कोई अपना आधे से ज्यादा समय Instagram पर बिता रहा है। उन्ही में से कुछ लोग ऐसे है जो इसी Instagram का उपयोग करके महीने का लाखो रुपये कमा रहे है। अगर आप लोग भी इसी Instagram का उपयोग करके पैसा कमाने की सोच रहे है मगर आपको नहीं पता की Instagram से पैसे कैसे कमाए तो मैं आज इस पोस्ट में हम आपको Instagram se paise kamane ke tarike के बारे में बताऊंगा। Instagram से पैसे कमाना इतना भी आसान नहीं है जितना आप सोच रहे। अगर आपको सच में Instagram से पैसा कमाना है तो आपको कुछ चीजे करनी पड़ेगी जो मैं इस पोस्ट में बताने जा रहा हु।
Instagram से पैसे कमाने के लिए क्या – क्या चाहिए
- Instagram से पैसे कमाने के लिए आपके पास Instagram का business account होना चाहिए तभी आप इससे पैसे कम सकते है। अगर आपके पास Instagram का नार्मल account है तो आप इसे business account में कन्वर्ट कर सकते है।
- अपने Instagram account के bio में अपना एक अच्छा से डिस्क्रिप्शन लिखे और अपना Contact Email या WhatsApp नंबर डाले जिससे कंपनी आपको कांटेक्ट कर सके।
- सबसे जरुरी चीज आपके Instagram पेज पर अच्छे खासे follower होने चाहिए और आपके पोस्ट पर like आने चाहिए। अगर आपके पेज पर follower कम है तो पहले आप अपने follower बढ़ाये।
Instagram से पैसे कमाने के तरीके बहुत से है
वैसे तो instagram से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है लेकिन आज मैं आपको उन्ही तरीको के बारे में बताऊंगा जिनसे लोग वास्तव में अच्छा पैसा कमा रहे है चलिए जानते है उन तरीको के बारे में.
- Reels bonus से पैसे कमाए
- किसी company के प्रोडक्ट को प्रमोट करके
- एफिलिएट मार्केटिंग से
- अपने प्रोडक्ट को बेच कर
- किसी दुसरे का instagram पेज प्रमोट करके
- अपने instagram पेज को बेचकर
- Instagram पर अपने फोटो को बेचकर
- Story प्रमोशन करके
Reels बोनस से पैसे कमा सकते है
आप instagram पर reels को बनाकर पैसे कमा सकते है। instagram आपको reels बनाए के लिए बोनस देता है अगर आपके reels पर अच्छे खासे व्यूज आते है तो आप instagram reels बोनस से बहुत पैसे कमा सकते है। तो आज से ही instagram पर रील बनाना शुरू करदे और ढेरो पैसे कमाए।
किसी कंपनी या ब्रांड का प्रोडक्ट प्रोमोट करके instagram से पैसे कमाए
आप अपने Instagram पेज के जरिये किसी कम्पनी का प्रोडक्ट प्रोमोट काके लाख रूपया भी कमा सकते है। बहुत सारे हीरो या सेलेब्रिटी को देखते होंगे की वो लोग अपने Instagram में किसी फ़ोन का या किसी फैशन प्रोडक्ट का फोटो डालते है। सिर्फ फोटो डालने के लिए ये लोग करोड़ो रुपया तक चार्ज करते है। इसी तरह आप भी फोटो डालकर कर कमा सकते है। अगर आपके पेज पर 1 मिलियन या उससे ज्यादा follower है आप आप भी कंपनी से लाखो रुपया चार्ज कर सकते है।
Instagram पर Affiliate प्रोडक्ट को शेयर करके पैसे कमाए
आप अपने Instagram पेज पर किसी Affiliate प्रोडक्ट का फोटो डालकर कैप्शन में उसका Affiliate लिंक देकर पैसे कमा सकते है। Affiliate मार्केटिंग Instagram से पैसे कमाने का बहुत तरीका है। आप अपने लैपटॉप या मोबाइल का भी Affiliate लिंक दे सकते है औ जब कोई आदमी आपके उस लिंक से सामान ख़रीदेगा तो आपको उसका कमीशन मिलेगा। ऐसे बहुत से एफिलिएट प्रोग्राम है जिन्हें आप ज्वाइन कर सकते है अपने instagram page के टॉपिक के अनुसार .
Instagram पर अपना प्रोडक्ट बेच कर लाखो रुपये कमाए
अगर आपके follower आप पर भरोसा करते है तो आप उन्हें Instagram पर अपने प्रोडक्ट को शेयर करके अपने followers को बेच कर पैसा कमा सकते है। इसके लिए आपको अपने समान का एक high quality फोटो खीचकर अपलोड करे और कैप्शन में अपने प्रोडक्ट का डिटेल्स और प्राइस लिखे। जब कोई आदमी आपको प्रोडक्ट के बारे में कमेन्ट करे तो उसका अच्छे से रिप्लाई करे जिससे वह आपका प्रोडक्ट ख़रीदे। instagram पर प्रोडक्ट को बेचने के लिए आपके पास ज्यादा follower होने की जरुरत नहीं है, अगर आपके पेज पर कुछ हजार follower ही है फिर भी आप इस तरीके से महीने के हजारो रुपये कमा सकते है
अपने Instagram पेज पर दुसरे का Instagram पेज प्रोमोट करके पैसे कमाए
अगर आपके instagram पेज पर ज्यादा follower है तो कई सारे लोग अपने instagram पेज को आपके instagram पेज के जरिये प्रोमोट करना चाहेंगे . ऐसे में आप अपने Instagram पेज पर किसी दुसरे के पेज को प्रोमोट कर सकते है इससे जिस का भी पेज आप प्रोमोट करेंगे वो आपको कुछ पैसे देगा।अगर महीने में आप 10 पेज को प्रोमोट करते है और एक प्रमोशन के 10 हजार रुपये लेते है तो आप महीने के 1 लाख रुपये कमा सकते है .
अपने Instagram पेज को बेचकर पैसे कमाए
बहुत सारे ऐसे लोग है जो अपने Instagram पेज को जल्दी से ग्रो करके उसे अच्छे दामो में बेच देते है। अगर आपके भी Instagram पेज पर अच्छे खासे follower है तो आप भी अपने Instagram पेज को बेच सकते है। अपने Instagram पेज को बेचकर आप लाखो रुपये भी कमा सकते है।
Instagram पर स्टोरी डालकर पैसे कमाए
\अगर आपके Instagram स्टोरी पर अच्छे व्यूज आते है तो ब्रांड आपको अपने प्रोडक्ट का स्टोरी आपके पेज पर डालने के लिए बोलेंगे और आप उनके प्रोडक्ट की स्टोरी डालकर उनसे पैसे ले सकते है। बहुत सारे instagram Influencer और youtuber इस तरीके से ढेरो पैसे कमा रहे है। आप भी इस तरह से महीने के हजारो रुपये कमा सकते है।
अपने फोटो को Instagram पर बेच के
बहुत सारे ऐसे कंपनी या ब्रांड होते है जिनको अर्जेंट फोटो की जरूरत होती है जिसको वे Instagram से खरीद लेते है। कंपनी या ब्रांड को अपने Advertisement के लिए फोटो की जरुरत होती है जिसे अगर वे खुद खीचने चाहेंगे तो बहुत समय लगेगा इस लिए वे डायरेक्ट Instagram से फोटो को ले लेते है। अगर आपके पास एक अच्छी कैमरा वाला मोबाइल है तो आप उससे अच्छी अच्छी फोटो को खीचकर अपने Instagram पेज पे अपलोड करदे और जब किसी कंपनी को आपकी फोटो पसंद आयेगी तो आप उन्हें बेच के पैसे कमा सकते है। अगर किसी ब्रांड को आपकी फोटो की जरुरत होगी तो वो आपसे कांटेक्ट करेगा। आप ब्रांड से अपने फोटो के बदले अच्छे खासे पैसे ले सकते है।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में आप लोगो ने जाना की instagram से पैसे कैसे कमाए। अगर आपको instagram से पैसे kamane के तरीके अच्छा लगा तो आज से ही आप instagram से पैसे कमाना शुरू करे।