Instagram

इंस्टाग्राम पर फ़ॉलोवर्स कैसे बढ़ाये – 10 आसान तरीक़ा 2024

दिन का आधा से ज्यादा हिस्सा इंस्टाग्राम पर Reels देखने में गुजर जाता है और हमें पता भी नहीं चलता. कुल मिलाकर देखें तो इंस्टाग्राम ने हमारी जिंदगी पर कब्जा कर रखा है.  इन सबके बीच हम इतना घिर चुके हैं कि इनसे निकलना लगभग नामुमकिन सा लगता है.

इसके साथ ही यहां लोग खुद की Brand Value बनाने में लगे हैं.  शायद आप भी उनमें से एक है जो इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाना चाहते हैं.  ताकि आपको इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक अलग पहचान मिल सके.

तो आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं,  इंस्टाग्राम पर Followers कैसे बढ़ाए? इस पूरे आर्टिकल के दौरान इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के 10 तरीकों के बारे में बात करूंगा.  जिन्हें फॉलो करके आप 100 % followers gain करने वाले हैं.

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के 10 तरीके

इंस्टाग्राम 1.5 बिलीयन यूजर्स के साथ दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक है.  आप भी उसी इंस्टाग्राम के यूजर है और Followers बढ़ाने की चाहत रखते हैं.  तो नीचे दिए गए 10 अमेजिंग तरीकों को फॉलो करके आप इंस्टाग्राम पर अपने Followers को बहुत ही तेजी के साथ बढ़ा सकते हैं.

1. अपना एक Niche Decide करें

यदि आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को एक ब्रांड बनाने का सपना देखते हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग आपको फॉलो करें आपके कंटेंट के साथ Engaged रहे तो जरूरी है कि आप अपना एक  specific Niche decide कर लें.

अक्सर देखा गया है ऐसे क्रिएटर्स जो किसी एक खास कैटेगरी पर फोकस करते हैं उन्हें इंस्टाग्राम पर दूसरों की तुलना में ज्यादा तेजी से सफलता मिली है.  यदि आप meme से बनाते हैं तो आप meems पर ही  focused कंटेंट पोस्ट करें.  यदि आप  motivational videos बनाते हैं या  motivational quotes लिखते हैं तो आप उसी पर  focused कंटेंट  पोस्ट करें.

यदि आप ऐसा करते हैं तो जो लोग उस खास तरह के कंटेंट को कंज्यूम करना पसंद करते हैं वह आपको डेफिनेटली फॉलो करेंगे.

2. इंस्टाग्राम अकाउंट को कस्टमाइज करें

यदि आप चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग तक आप अपनी पहुंच बना सके अपनी एक यूनिक पहचान स्थापित कर सकें.  तो यह जरूरी है कि आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को प्रोफेशनल तरीके से कस्टमाइज कर ले.  ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस तक reach बनाने के लिए सबसे पहला स्टेप होना चाहिए कि आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को एक प्रोफेशनल इंस्टाग्राम प्रोफाइल में convert करें.

एक decent दिखने वाली प्यारी सी स्माइल वाली  प्रोफाइल फोटो साथ में एक धमाकेदार Bio होना भी मंगता है. ताकि सभी जान सके कि आप आखिर है कौन और किस तरह के कंटेंट पोस्ट करते हैं.

3. नियमित रूप से पोस्ट डालें

यदि आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर  regularly content produce नहीं करते हैं तो आप यह भूल जाइए कि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट कभी  grow करने वाला है. नियमितता बरतना ही सोशल मीडिया पर सक्सेस हासिल करने का मूलमंत्र है.  यदि आप नियमित तौर पर अपने अकाउंट से पोस्ट नहीं कर पाते हैं तो आपका इंस्टाग्राम अकाउंट Dead होने में भी टाइम नहीं लगेगा.

अक्सर देखा गया है कि लाखों में followers होने के बावजूद भी धीरे-धीरे इंस्टाग्राम प्रोफाइल्स की reach खत्म हो जाती है.  इसके पीछे का मुख्य वजह  consistency का मेंटेन ना हो पाना है.  यदि आप अपने प्रोफाइल पर  consistentally पोस्ट कर रहे हैं तभी आप अपने अकाउंट से growth की उम्मीद रख सकते हैं.

4. हैशटैग्स का इस्तेमाल करें

इंस्टाग्राम पर hashtags एक बहुत ही महत्वपूर्ण फीचर में से एक है. यह  पोस्ट्स को आसानी से फाइंड करने में मददगार है. ट्रेंड्स को फॉलो करने के लिए हम अक्सर हैशटैग्स का इस्तेमाल करते हैं. तो आपको भी चाहिए कि आप भी  relevant hashtags का इस्तेमाल करें और उनसे जुड़े Amazing content deliver करें.

यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके पोस्ट की रीच बढ़ेगी ज्यादा से ज्यादा लोग आपके कंटेंट को देख पाएंगे और तभी तो वह आपको फॉलो करेंगे. तो इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए हेयर स्टाइल्स का इस्तेमाल करना भी एक अच्छा तरीका साबित हो सकता है.

5. दूसरों को फॉलो करें एवं उनके पोस्ट पर रिएक्ट करें

दूसरों को फॉलो करने में बिल्कुल भी शर्म ना करें.  यदि आप कुछ देते हैं तो आपको भी बदले में कुछ ना कुछ जरूर मिलता है.  आपको चाहिए कि आप भी दूसरे यूजर्स की प्रोफाइल पर जाएं यदि वह आपको पसंद आते हैं उनके कंटेंट्स आपको पसंद आते हैं तो उन्हें फॉलो करें साथ ही साथ उनके पोस्ट पर जाकर कमेंट करें उनके साथ इंगेजमेंट को बढ़ाएं.

यह उन बेहतरीन तरीकों में से एक है जो आपको अपने ऑडियंस के साथ कनेक्ट करेगी.  आप ज्यादा से ज्यादा लोगों के दिलों में अपने लिए जगह बना पाएंगे फिर इंस्टाग्राम पर आपके फॉलोवर्स बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता.

6. इंस्टाग्राम रील्स पर वीडियो बनाएं

आजकल रील्स कौन नहीं देखता हर इंस्टाग्राम यूजर मोबाइल उठाने के साथ ही reels सेक्शन पर जाकर स्वाइप अप करते-करते हजार से ज्यादा दिन भर में देख जाता है.  उनमें से बहुत सारे बेहतरीन क्रिएटर्स है जिन्हें लोग फॉलो करना पसंद करते हैं जिनके बनाए हुए reels अक्सर देखना पसंद करते हैं.

आपको भी चाहिए कि अपने यूजर्स के लिए ऐसे ऐसे रील्स बनाया जो उन्हें पसंद आए.  और जब उन्हें आप के बनाए हुए reals पसंद आएंगे तो वह रेगुलरली उन्हें देखना चाहेंगे और इसके लिए वह आपको फॉलो भी जरूर करेंगे.

7. दूसरे क्रिएटर्स के साथ कोलैबोरेट करें

जब आप प्लेटफार्म पर नए होते हैं तो आपके लिए पहचान बना पाना काफी मुश्किल भरा सफर होता है.  ऐसे में आपको चाहिए कि अपने इंडस्ट्री से मिलते जुलते जो भी क्रिएटर्स है उनके साथ collaborate करके पोस्ट डालें कंटेंट्स क्रिएट करें reals वीडियो बनाएं.  ताकि आप उनके ऑडियंस नेटवर्क में भी अपनी पहचान स्थापित कर सके.

8. ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर पोस्ट करना ना भूले

आए दिन इंस्टाग्राम पर बहुत सारे  trends आते रहते हैं.  एक क्रिएटर को चाहिए कि वह उन  trends को गहराई से एनालाइज करें और अपने यूजर्स के लिए उस Trend पर कंटेंट क्रिएट करें. यह आपको जल्दी से पॉपुलर बना देगा. यदि आप  trending topics पर कंटेंट क्रिएट करेंगे  तो डेफिनेटली ऑडियंस आपको नोटिस करेगी और एक क्रिएटर के लिए इससे बड़ा और कोई  पुरस्कार नहीं हो सकता.

9. इंस्टाग्राम एड्स का इस्तेमाल करें

इंस्टाग्राम एड्स,  वैसे तो यह तरीका सिर्फ उनके लिए है जिनके पास मोटा पैसा है.  लेकिन यदि आप इस पोस्ट को अपने Brand name वाले इंस्टाग्राम प्रोफाइल को Grow करने के लिए पढ़ रहे हैं.  तो आपके लिए सबसे बेस्ट  option है कि आप इंस्टाग्राम एड्स का इस्तेमाल करें.  इंस्टाग्राम एड्स आपको पैसे खर्च करके अपने ऑडियंस नेटवर्क को बढ़ाने करने का बेहतरीन मौका देती है.  इसकी मदद से आप relevant customer base को टारगेट करके अपने प्रोडक्ट सेल कर पाएंगे और डेफिनेटली इंस्टाग्राम पर बहुत सारे फॉलोअर्स भी बढ़ा पाएंगे.

10. अपने प्रोफाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करते रहे

Last but not the least,  हमेशा अपनी प्रोफाइल के साथ नए एक्सपेरिमेंट करते रहे.  एक्सपेरिमेंट करते रहने का मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आप इलीगल प्रैक्टिसेज करके अपने प्रोफाइल पर Followers बढ़ाएं.  एक्सपेरिमेंट से मेरा मतलब था ऊपर जो पॉइंट्स मैंने लिस्ट किए हैं उन सभी को अलग अलग तरीकों से अपने प्रोफाइल पर इंप्लीमेंट करें. यह डेफिनेटली इंस्टाग्राम प्रोफाइल को Grow करने में  मददगार साबित होगा.

चलते-चलते

यह थे इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाने के 10 तरीके जिनका इस्तेमाल करना आपको कभी भी निराश नहीं करेगा.  आप भी इन तरीकों को आज से ही अपने प्रोफाइल पर implement करना शुरू करिए और जो रिजल्ट मिलते हैं उन्हें हमारे कमेंट बॉक्स में शेयर करना बिल्कुल मत भूलें.  यदि आपको यह कंटेंट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें.  क्योंकि Sharing ही Caring है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button