Game Khel kar Paise Kaise Kamaye – Game खेल कर पैसे कमाए
आज के समय में हर कोई मोबाइल पर Online Game खेलता रहता है कोई Game को टाइम पास करने के लिए खेलता है तो किसी को बहुत मजा आता है Game खेलने में. अगर आप भी अपने फोन में Game को टाइम पास करने के लिए या फिर मजे के लिए खेलते हैं तो आज मैं आपको कुछ ऐसे तरीका बताऊंगा जिसकी मदद से Game खेल कर पैसे भी कमा सकते हैं.
Game खेल कर पैसे कमाने की बहुत से तरीके हैं आज मैं उन्हें तरीकों में से कुछ आसान तरीके आप लोगों को बताऊंगा जिनकी मदद से लोग सही में पैसे कमा रहे हैं. आप भी उन तरीको को जानना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़े.
Game खेल कर पैसे कैसे कमाए जाते हैं
आज के समय में इंटरनेट की मदद से Game खेल कर पैसे कमाना बहुत ही आसान हो गया है. बहुत से लोग पहले से ही Game खेल कर पैसे कमा रहे हैं. यहां पर मैं जो तरीका आपको बताने जा रहा हूं अगर आप उन तरीकों को फॉलो करते हैं तो आप भी पैसे जरूर कमाएंगे. चलिए जानते हैं उन तरीकों के बारे में.
Game को यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम करके
अगर आप फ्री फायर या बीजीएमआई जैसे Game को खेलने के शौकीन है तो अपने Game को यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम फिर स्क्रीन रिकॉर्ड करके इसे यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं. अगर आप अपने लाइव Gaming वीडियो को यूट्यूब पर डालेंगे तो इस से यूट्यूब आपको पैसे देगा इसके साथ ही लाइव स्ट्रीम करने पर लोग आपको सुपर चैट के रूप में बहुत से पैसे देंगे. इस तरीके का इस्तेमाल करके आज के समय में Game र महीने की लाखों रुपए तक कमा रहे हैं.
Online Gaming एप से
आज के समय में इंटरनेट पर बहुत से Gaming एप आ गए हैं लेकिन इनमें से कुछ ही ऐप सही है जो Game खेलने के लिए पैसे देते हैं. इन्हीं में से एक ऐप है zupee, इस ऐप पर आप लूडो खेल कर पैसे कमा सकते हैं और अपने जीते हुए पैसे को डायरेक्ट बैंक अकाउंट में भेज सकते हैं.
दूसरे app का नाम है Winzo, इस ऐप पर आप लूडो carrom और भी बहुत से Game खेल कर पैसे जीत सकते हैं. इन एप्स से Game खेलने के अलावा इनको अपने दोस्तों के साथ रेफर करके भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं. विंजो एप एक रेफर करने पर आपको ₹550 तक देता है.
अब देर किस बात की, अभी जाओं और डाउनलोड करो पैसे कमाने वाला गेम और मोबाइल पर घर बैठे गेम खेलकर लाखों जीतों आसानी से.
फेसबुक पर Gaming वीडियो डालकर
आज के समय में फेसबुक अपने प्लेटफार्म पर वीडियो को ज्यादा प्रमोट कर रहा है. अगर आप अपने Gaming वीडियो को फेसबुक पर डालते हैं तो आपकी वीडियो पर काफी अच्छे खासे भी जाएंगे और कुछ वीडियो वायरल होकर मिलियंस में न्यूज़ ले आएंगे. जब आपकी फेसबुक वीडियो पर views आने लगे तो आप अपने Gaming वीडियो को मोनेटाइज कर सकते हैं.
जब एक बार आपकी वीडियो मोनेटाइज हो जाएगी उसके बाद आपकी वीडियो पर जितने भी व्यूज आएंगे पैसा हर महीने फेसबुक आपके अकाउंट में भेज देगा. इस तरीके के इस्तेमाल करके आज के समय में लोग लख रुपए कमा रहे हैं.
Gaming टूर्नामेंट में भाग लेकर
आज के समय में कई Online Gaming टूर्नामेंट आयोजित किए जाते हैं जिसको जीतने पर लाखों रुपए की धनराशि विजेता को दी जाती है. आप लोग भी ऐसे Gaming टूर्नामेंट मैं भाग लेकर अपनी Gaming स्किल से टूर्नामेंट को जीत सकते हैं और लाखों रुपए की प्राइस मनी जीत सकते हैं. टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए आपको सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना पड़ेगा क्योंकि ऐसे टूर्नामेंट सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंच जाते हैं.
Game खेल कर पैसा कमाने के फायदे
अगर आपकी और Game खेल कर पैसे कमाते हैं तो इससे आपको बहुत से फायदे होते हैं जैसे आपको कोई मेहनत का काम नहीं करना पड़ता इसमें सिर्फ आपको अपने फोन या पीसी की मदद से एक जगह घर पर बैठकर Game खेलना होता है. Game खेल कर पैसे कमाना थोड़ा आसान होता है बाकी कामों के मुकाबले. इस तरीके का इस्तेमाल करके आप कम समय में ज्यादा पैसे कमा सकते हैं.
Game khel kar paise Kaise kamaye FAQ
Online Game खेल कर कितने रुपए कमाए जा सकता है.
अगर आप Online Game खेल कर अपने Gaming वीडियो को फेसबुक और यूट्यूब पर डालते हैं तो इससे आप महीने के ₹10000 से लेकर ₹200000 तक कमा सकते हैं.
बेस्ट लूडो अर्निंग एप कौन सा है
Zupee अभी तक का बेस्ट लूडो अर्निंग एप है.
Game खेल कर जीते हुए पैसे कहां आते हैं.
अगर आप किसी ऐप पर Game खेल कर पैसे जीतते हैं तो वह आपके लिंक बैंक अकाउंट में आ जाते है.
निष्कर्ष
आज मैंने आप लोगों को यहां पर Game खेल कर पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताएं है. आप यहां पर बताए गए किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं. अगर आपके मन में Game खेल कर पैसे कमाने को लेकर कोई सवाल हो तो आप उसे कमेंट में जरूर पूछे.