Instagram

Instagram Story क्या है और इसकी Setting कैसे करे ? | इंस्टाग्राम स्टोरी सेटिंग 2024

Instagram पर stories लगाना है एवं दूसरों की लगाई हुई stories को देखना आजकल एक फैशन सा बन गया है.  5 से भी ज्यादा Instagram stories बनाते हैं.

Instagram stories के जरिए बड़े बड़े ब्रांड अपने प्रोडक्ट एवं सर्विसेज को बड़ी आसानी के साथ प्रमोट करते हैं.

ना चाहते हुए भी हमेशा ग्राम पर अपने दिन के बहुमूल्य चार-पांच घंटे तो बिता ही देते हैं.

stories के जरिए आप फोटो सेंड वीडियो शेयर करके लोगों की नजर में अपना एक  इमेज build कर सकते हैं साथ ही साथ अपने followers के साथ इंसटैंटली कनेक्ट कर सकते हैं.

आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं इंस्टाग्राम की स्टोरी सेटिंग्स के बारे में जिनके जरिए आप अपने इंस्टाग्राम स्टोरी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं, इंटरएक्टिव बना सकते हैं और भी ज्यादा दमदार बना सकते हैं.

आखिर Instagram stories है क्या?

instagram story Instagram का एक खास फीचर है जिसके जरिए यूजर्स अपने खास क्षणों को फोटो या वीडियो के जरिए पोस्ट कर सकते हैं और यह उनके फॉलोअर्स को Visible होगा.  सबसे खास बात यह है कि 24 घंटों के बाद आपका यह पोस्ट Automatically disappear  हो जाता है.

जैसी आप stories को पोस्ट करते हैं तो आपके प्रोफाइल फोटो के चारों तरफ  एक कलरफुल रिंग सी बन जाती है जो आपके कॉलेज को यह बताती है कि आपने अभी-अभी अपनी कोई stories लगाई है.  आपके प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करके यूजर आपके द्वारा शेयर की गई उसे stories को देख सकते हैं.

Instagram पर stories कैसे लगाएं | जानिए इंस्टाग्राम की सारी स्टोरी सेटिंग

अब जब आपको Instagram stories के बारे में सारी जानकारी मिल गई है तो  आप अपनी खुद की stories भी बना सकते हैं वह भी बस इन तीन आसान स्टेप्स को फॉलो करके:

Step1: ऐप को ओपन करें और होमपेज से लेफ्ट की तरफ Swipe कर दें. इससे आपका Instagram कैमरा ऑन हो जाएगा आप चाहे तो इस पर क्राइम कैमरा को प्लस के आइकॉन पर क्लिक करके और stories ऑप्शन को सिलेक्ट करके भी ऑन कर सकते हैं.

Step2:  इसे आप चाहें तो नीचे दिए गए रिकॉर्ड बटन पर क्लिक करके नया वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं या फिर पहले से रिकॉर्ड या वीडियो को वहां पर अपलोड कर सकते हैं. पहले से क्लिक  किए गए फोटो या वीडियो को अपलोड करने के लिए नीचे कॉर्नर की तरफ दिए गए एल्बम आइकॉन पर क्लिक करें और अपने पसंदीदा फोटो या वीडियो को सेलेक्ट कर ले.  आप नोटिस करेंगे कि यह जो इंटरफेस है वह स्नैपचैट से बिल्कुल मिलता जुलता है.

आप यहां अलग-अलग तरह की stories बना सकते हैं कुछ stories टाइप नीचे लिस्ट  किए गए हैं:

Standard :  एक रेगुलर फोटो या वीडियो इसे आप सीधे स्टोरी पर लगा देते हो.

Text Create : यह कुछ-कुछ व्हाट्सएप पर लगाई जाने वाली एक टेक्स्ट stories जैसी ही होती है इसमें आपके टेक्स्ट के अलावा सॉलिड बैकग्राउंड होता है.  इसमें आप अलग-अलग fonts एवं Stickers के साथ एक्सपेरिमेंट करके अपनी stories को सजा सकते हैं.

Boomerang : यह short वीडियो का टाइप होता है जो एक loop में आगे और पीछे की तरफ चलते रहता है.

Layout :  इसकी मदद से आप  डिफरेंट डिफरेंट फोटोस को मिलाकर एक फोटो कोलाज तैयार कर सकते हैं.

Photobooth:  इसके जरिए आप लगातार shots लेकर सारी फोटोस को stich करके एक stories में लगा सकते हैं.

Multi Capture : इस तरह के stories को जल्दी-जल्दी क्लिक किए गए मल्टीपल फोटो को मिलाकर बनाया जाता  है.

Hands Free : Instagram stories का एक बड़ा ही कन्वेनिएंट सेटिंग है जिसके जरिए आप हैंड्स फ्री मोड में अपनी stories रिकॉर्ड कर सकते हैं.

Step3: जब आप अपनी stories बना लेते हैं उसके बाद आप चाहे तो उसमें Sticker, emoji, text, Filter इत्यादि को ऐड कर सकते हैं. इसके आप चाहें तो अपने stories में लोगों को टैग कर सकते हैं मेंशन कर सकते हैं साथ ही साथ followers के साथ engagement को  बढ़ाने के लिए polls एवं quiz भी conductकर सकते हैं.

Instagram Story Highlights :  जानिए सबसे सटीक stories सेटिंग

Instagram पर बनाए जाने वाले stories highlight आपकी  Instagram  प्रोफाइल पर लिखे गए bio के ठीक नीचे appear होता है. इसमें आप अपने द्वारा लगाई गई चुनिंदा stories का कलेक्शन लोगों को दिखा सकते हैं.

वैसे तो आपकी Instagram stories सिर्फ 24 घंटों के लिए publicly visible होती है. लेकिन stories Highlights के जरिए आप अपने प्रोफाइल पर हमेशा हमेशा के लिए अपने फॉलोअर्स को वह stories दिखा सकते हैं.

stories हाइलाइट क्रिएट करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना चाहिए:

  1. अपने Instagram प्रोफाइल पेज पर जाएं, बायो के नीचे दिए गए सर्किल  जिस पर “New”  लिखा होगा उसके ऊपर क्लिक करें.
  2. अब आर्काइव में से आपने जितने भी stories लगाई थी उनमें से उन चुनिंदा stories को सेलेक्ट करें जिन्हें आप Instagram की stories हाइलाइट में दिखाना चाहते हैं.
  3. अपनी इस highlight को आप कोई चुनिंदा सलाम दे सकते हैं जो आपके followers को पसंद आए.
  4.  आप चाहे तो अपनी  Instagram stories हाइलाइट के लिए कस्टम कवर भी अपलोड कर सकते हैं.

Instagram stories के इन फीचर से बढ़ाएं अपना engagement

Instagram stories तो सभी लगाते हैं लेकिन बेहतर engagement के लिए यदि आप मेरे द्वारा बताए गए तरीकों को फॉलो करते हैं तो निश्चित तौर पर आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को अट्रैक्ट कर पाएंगे.

stories की सारी सेटिंग इसके Sticker के अंदर छुपी हुई होती है, यदि आपने stickers के बारे में सब कुछ जान लिया तो आप Instagram stories की दुनिया के बेताज बादशाह बन जाएंगे.

तो आइए जानते हैं इस प्रोग्राम की कुछ चुनिंदा Stickers  के बारे में:

Story Caption sticker : स्टिकर के जरिए आप अपने वीडियो stories में ऑटोमेटिक लिख के ऑप्शन ऐड कर सकते हैं. हालांकि यह फीचर सिर्फ और सिर्फ अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है.

Shopping Sticker : यदि आप एक  बिजनेस ओनर है और आप अपने प्रोडक्ट को stories के जरिए सेल करना चाहते हैं तो ऐसे में आप shopping sticker के जरिए प्रोडक्ट को stories पर लगा सकते हैं.

Donation Sticker : डोनेशन sticker Instagram के stories का एक चुनिंदा फीचर है जिसके जरिए आप अलग-अलग तरह की समस्याओं के लिए डोनेशन इकट्ठे कर सकते हैं. एनजीओ एवं नॉनप्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशंस के लिए यह फीचर किसी वरदान से कम नहीं है.

Quiz Sticker : Instagram stories का एक चुनिंदा फीचर है जिसके जरिए आप interactive MCQ टाइप Question अपनी stories में लगा सकते हैं.  और अपने Followers से फनी क्वेश्चन पूछ कर उन्हें engage रख सकते हैं.

Count Down Sticker : प्रोडक्ट लॉन्चिंग इवेंट के लिए यह एक  बेहतरीन sticker है जिसके जरिए आप किसी भी इवेंट या फिर प्रोडक्ट लॉन्च के hype को और भी ज्यादा increase कर सकते हैं.

इसके अलावा भी instagram पर बहुत सारे स्टीकर्स है, जिनके जरिए आप अपनी stories को और भी ज्यादा Interactive और  मजेदार बना सकते हैं.  इन सभी के बारे में ज्यादा जाने के लिए आपको Instagram का रुख करना चाहिए. ताकि आप इसके सभी फीचर्स को खुद से Explore कर सकें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button